ऋषिकेश,27 मई । ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस के गुरुवार की शाम 7 बजे तक 110 केस आ चुके हैं। जिनमें से उपचार के दौरान 7 गंभीर मरीजों की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है। इसी के साथ आज देहरादून व बिजनौर सहित दो लोगों की मौत हुई है।
यह जानकारी एम्स के जन संपर्क जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने देते हुए बताया कि एम्स में चल रहे फंगस के मरीजों में से अभी तक 2 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। गुरुवार को 2 गंभीर मरीजों देहरादून निवासी एक 60 वर्षीय पुरुष व बिजनौर ,यूपी निवासी 58 वर्षीय पुरुष की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। अब एम्स अस्पताल में म्यूकोर माइकोसिस के शेष 99 मरीज भर्ती हैं।
Leave a Reply