ऋषिकेश 30 मई ।ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के लक्कड़ घाट रोड चोपड़ा फार्म अबादी वाली क्षेत्र में हाथी आने से लोगों में हड़कंप मच गया।
ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में रात्रि को राहागिरों द्वारा सूचना मिली कि क्षेत्र मेें हाथी ने दस्तक दी है ,जिसके बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने अपने कार्यालय में लगे सीसीटीवी कंट्रोल रूम में पूरी घटना को देखा तो क्षेत्र पंचायत सदस्य ने ग्राम वासियों को इस दस्तक से सूचित किया, इसके बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य ने वन विभाग रेंजर ऋषिकेश एमएस रावत को सूचित किया, की तत्काल क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए ताकि कोई बड़ी हानि क्षेत्र में ना हो सके।
क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने कहा हाथी का आवागमन पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में हो रहा है ,जिससे लोगों की फसलो व ग्रामीणों की चहारदीवारी को काफी नुकसान पहुंचा रहा है।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता नवीन नेगी ने बताया कि क्षेत्र में जंगली जानवरों का भय ग्रामीणों को सता रहा है इससे पूर्व गुलदार ने भी क्षेत्र में दस्तक दी थी, और अब हाथी का खौफ क्षेत्र में भयभीत है जिससे लोगों में डर का माहौल उत्पन्न हो रहा है। वन विभाग की टीम को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की अति आवश्यक है जिससे लोगों में डर का अभाव न रहे।
Leave a Reply