ऋषिकेश,31मई । तेजी के साथ बदल रही, प्रकृति ने भी अपने खेल दिखाने शुरू कर दिए है। जिसका उदाहरण ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर उस समय देखने को मिला जब पीपल के पेड़ में आम लगने लगे जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं।
जब त्रिवेणी घाट पर स्थित लोगों ने पुलिस चौकी के सामने खड़े विशालकाय सैकड़ों वर्ष पुराने पीपल के पेड़ पर कुछ आम लगे हुए देखे। जिसे देखने के लिए वहां काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।
जिसे देखकर लोग कहने लगे या तो एक फूल दो माली के गाने वाली कहावत कलयुग के दौर में चरितार्थ हो रही है जिसमें कहा गया था किस्मत के खेल निराले मेरे भैया अब आम के पेड़ की जगह पीपल के पेड़ में भी आम लगने लगे हैं।