ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में आज से वेंटिलेटर वार्ड की सुविधा शुरू, मेयर ने किया शुभारंभ

मेयर ने जताया क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री का आभार

वेंटिलेटर वार्ड से गंभीर रोगियों को मिलेगी नई जिंदगी-अनिता ममगाई

ऋषिकेश 31 मई । ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में आज से गंभीर रोगियों के लिए वेंटिलेटर वार्ड की सुविधा शुरू हो गई। क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा सांसद निधि से गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल के लिए पांच वेंटिलेटर की व्यवस्था कराई गई थी ।सोमवार को महापौर अनिता ममगाई  और अदिति बर्थवाल द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर वेंटिलेटर वार्ड का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय के लिए निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगा ।आने वाले समय में कोरोना सहित अकास्मिक चिकित्सा के लिए रोगियों को हॉस्पिटल में उपचारार्थ लाये जाने पर उन्हें रेफर नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने वेंटीलेटर प्रदान करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री व क्षेत्रीय सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का हृदय से आभार जताया।

साथ ही, कहा कि ऋषिकेश के सरकारी हास्पपिटल में वैटिंंलेटर की व्यवस्था ना होने पर उनके द्वारा इसके लिए प्रयास शुरू किए गए थे जिसमें श्री भरत मंदिर परिवार द्वारा गठित ऋषिकेश कोविड केयर फाउंडेशन द्वारा सहयोग की बात की गई ।

इस दौरान राजकीय चिकित्सालय में आयोजित बैठक में श्री भरत मंदिर परिवार के मुखिया हर्षवर्धन शर्मा द्वारा फाउंडेशन के माध्यम से वेंटीलेटर टेक्नीशियन की मासिक वेतन दिए जाने की घोषणा के बाद उनके द्वारा वैंटिलेटर वार्ड के संचालन के लिए जौली ग्रांट हॉस्पिटल के कुलपति डॉ विजय धस्माना से संपर्क साधा गया जिसके बाद उन्होंने भी सहयोग की बात कही ।

आज दोनों प्रमुख संस्थाओं द्वारा किए गए सहयोग के बूते ऋषिकेश के सरकारी हॉस्पिटल में वेंटिलेटर वार्ड की व्यवस्था शुरू हो पाई है।उन्होने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण व अस्पताल में मरीजों की तादाद में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए वेंटिलेटर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

उन्होंने वैश्विक आपदा के दौर में केन्द्रीय शिक्षामंत्री द्वारा तत्काल आमजनता की सेहतमंदी के लिए संवेदनशीलता की मिसाल के कायम करते हुए तत्काल सांसद निधि से वैंटिलेटर के लिए फंड रीलिज करने के लिए उनको साधुवाद भी दिया। इस अवसर पर राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजयेश भारद्वाज ने बताया कि फिलहाल कोविड 19 के ऐसे गंभीर मरीज जो जीवन-मृत्यु के बीच जूझ रहे हैं, उन्हें इससे नई जिंदगी मिल सकेगी। लेकिन वैश्विक महामारी की समाप्ति के पश्चात अकास्मिक चिकित्सा में इनका उपयोग किया जायेगा।

इस दौरान श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, हर्षवर्धन शर्मा,अदिति बर्थवाल, अशोक अग्रवाल,वरुण शर्मा ,डा उत्तम खरोला,अजय गर्ग , दीपक जाटव ,पंकज शर्मा, विपिन पंत, राजेन्द्र बिष्ट, बिजेंद्र मोघा, अनिता प्रधान ,मनीष बनवाल , विजय जुगलान ,प्रकान्त कुमार ,अक्षय खैरवाल, अंकित चौहान , रोमा सहगल , देवदत्त शर्मा , हैप्पी सेमवाल , राजपाल ठाकुर , अरविंद गुप्ता , रंजन अंथवाल, राजीव गुप्ता, रणवीर सिंह, रूपेश गुप्ता, गौरव केन्थुला, अनामिका अग्रवाल आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!