प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने टोल प्लाज़ा के विरोध में आयोजित सर्वदलीय धरने स्थल पर पहुंच कर दिया समर्थन


-कोरोना काल में भाजपा सरकार आमजन की जेब पर डाका डालने के लिये नये टैक्स के नाम वसूली कर रही है-प्रीतम सिंह

ऋषिकेश, 31मई ।नेपाली फार्म पर बनाए जा रहे ,टोल प्लाज़ा के विरोध में आयोजित सर्वदलीय धरना स्थल पर पहुंच कर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आंदोलनकारियों को अपना समर्थन दिया ।

सोमवार को धरने पर पहुँचकर प्रीतम सिंह ने कहा कि इस कोरोना काल में जहॉं लोगों का रोज़गार तक छिन गया है ,उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार आमजन की जेब पर डाका डालने के लिये नये नये टैक्स के नाम वसूली करने पर लगी है ।और यह टोल प्लाज़ा अवैध रूप से 60 किलोमीटर से कम दूरी पर स्थापित करने का जो काम सरकार कर रही है ।वह आम जन की जेब में सीधे डाका डालने जैसा घृणित कार्य है ।इस अवैध टोल प्लाज़ा से क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ प्रदेश व देश के लोगों को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा ।

धरने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि बहादराबाद व डोइवाला का टोल प्लाज़ा सरकार ने आम जनता के पैसे बनाया है और आम जन के पैसे से बने टोल से आमजन से ही टोल वसूली का काम कर रही, जो कि निंदनीय है ।हाइवे प्राधिकरण के लोग लगातार दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं ।और इसमें सांसद व विधायक सहित प्रदेश सरकार की मिली भगत है ।

वही प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने केंद्र व प्रदेश सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा के कॅरोना काल में लोग आर्थिक रूप से पूर्ण तरीके से टूट चुके हैं दूसरी तरफ केंद्र व प्रदेश सरकार को सिर्फ और सिर्फ टैक्स लेने की सूझ रही है एक तरफ डीजल पेट्रोल गैस के दाम आसमान छू रहे हैं दूसरी तरफ रोजगार खत्म हो चुका है छोटे मझोले रोज कमा कर खाने वाले कामगार मजदूर व्यापारी सभी परेशान हैं दूसरी तरफ प्रदेश व केंद्र सरकार का ध्यान सिर्फ इस बात पर है के किस तरीके से आम लोगों की जेब से पैसा निकाला जा सके खरोला, ने क्षेत्रीय विधायक विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ वह चार फ्लाईओवर का श्रेय लेने का काम कर रहे हैं दूसरी तरफ वह कह रहे हैं कि टोल प्लाजा की जानकारी मुझे नहीं है यह अपने आप पर बड़े शर्म की बात है कि तीन बार के विधायक विधानसभा के अध्यक्ष ने अभी तक एक बार भी खुलकर टोल प्लाजा हटाने की बात नहीं कही।

धरने में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, डा० के एस राणा, राजपाल खरोला, विजय सारस्वत, समिति संयोजक संजय पोखरियाल, कनक धनाई, गोकुल रमोला, सतीश रावत, आरेन्द्र शर्मा, लाल चन्द शर्मा, राजेन्द्र शाह, भगवती सेमवाल, राकेश कंडियाल, प्रेमलाल शर्मा, सविता शर्मा, विजयपाल रावत, कृपया सरोज, मुकेश मनोडी, राव शाहिद अहमद, मनोज पंवार, कुंवर गुसाँई , बरफ सिंह पोखरियाल, विनय सारस्वत, आशा सिंह चौहान, लाल मणि रतूड़ी, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *