चमोली 11 जून । सौतेले पिता द्वारा मां की परिजनो के साथ मिलकर की निर्मम हत्या के बाद अंतिम संस्कार किए जाने वाले सौतेले पिता को घटना के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । चमोली थाना पुलिस के अनुसार गुरुवार को अभिषेक कुमार द्वारा कोतवाली जोशीमठ पर आकर तहरीर दी गई की उसके सौतेले पिता अमित कुमार पुत्र प्रकाश लाल ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसकी माता सरिता देवी की हत्या कर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
उक्त प्रकरण पर तत्काल संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया,तथा क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तोमर के पर्यवेक्षण में दाखिला तहरीर के आधार पर मुकदमा66/21 धारा 302/ 201 आईपीसी के अंतर्गत बनाम अमित कुमार पंजीकृत कर विवेचना एस.एस.आई. हेमकांत सेमवाल को दी गई ।
अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई सुरागरसी से गठित टीम द्वारा अभियुक्त नामजद अभियुक्त अमित कुमार पुत्र प्रकाश लाल उर्फ ओमप्रकाश को घटना के कुछ ही समय बाद हेलंग से गिरफ्तार किया गया।