ऋषिकेश ,22 जून ।एस.ओ.जी. देहात व ऋषिकेश पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत लाखों रुपए की 20 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि संयुक्त टीम द्वारा मारे गए छापे के दौरान पुलिस ने साइकिल स्टैंड गोल चक्कर आईडीपीएल के पास एक व्यक्ति को रोक कर चेक किया गया तो उसके पास 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। जिसकी
अनुमानित कीमत लगभग एक लाख, पचास हजार रुपये बताई गई है। पकड़े गए आरोपी का नाम मोहम्मद आरिफ पुत्र श मुख्तियार अहमद निवासी सर्राफा फतेहगंज वेस्ट बरेली उत्तर प्रदेश बताया गया है। जिसके विरुध एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
Leave a Reply