ऋषिकेश 24 जून । भारतीय जनता पार्टी की नेत्री नेहा नेगी को रेलवे बोर्ड समिति में सदस्य मनोनीत किया है। रेलवे बोर्ड के डिप्टी जनरल मैनेजर ओर सेक्रेटरी एसपी सिंह ने मनोनीत पत्र लिखकर यह जानकारी दी है। जिसमें एडवोकेट नेहा नेगी को जोनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी,उत्तर रेलवे (जेड०आर०यू०सी०सी०) का सदस्य बनाया गया है।
पत्र में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने नेहा नेगी के नाम की संस्तुति की है। बताते चलें की नेहा नेगी पेशे से वकील हैं और वह नमामि गंगे की प्रदेश सह संयोजक भी है ।
नेहा नेगी ने जोनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी,उत्तर रेलवे (जेड०आर०यू०सी०सी०)सदस्य बनाए जाने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ओर रेलवे बोर्ड का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वह अपने पद का ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से पालन करेगी।