ऋषिकेश 25 जून । आईडीपीएल में एक युवक ने अपने घर पर पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश आई डी पी एल चौकी में सुबह के वक्त रोहित पुत्र निर्देश चंद निवासी विस्थापित कॉलोनी गली नंबर 3 ऋषिकेश देहरादून ने आकर सूचना दी, कि उसके साले प्रवीण कुमार पुत्र राजकुमार निवासी जे0जे0 ग्लास के सामने आईडीपीएल ऋषिकेश उम्र 27 वर्ष के द्वारा गुरुवार की रात्रि में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है। घर वालों ने जब इसको देखा तो उन्होंने आसपास के पड़ोसियों को इसकी सूचना दी जिस पर परिजनों व पड़ोसियों के द्वारा शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया।
प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कुलदीप पंत मय फोर्स मौके पर पहुंचे घटनास्थल का निरीक्षण कर वीडियो एवं फोटोग्राफी की गई पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम हेतु शव को एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश भेज कर उक्त घटना संबंधित जांच एवं अग्रिम आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है|
Leave a Reply