ऋषिकेश 25 जून । रेलवे प्रशासन की टीम द्वारा ग्रामसभा श्यामपुर फाटक किनारे हुए अतिक्रमण को ध्वस्त करने पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौजूद रही।
मौक़े पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला, ग्राम प्रधान विजयपाल जेठुरी ने मौक़े पर पहुँच कर रेलवे अधिकारियों से एक हफ्ते का समय माँगा ।जिस पर रेलवे अधिकारियों ने लिखित आश्वासन पर एक हफ़्ते का समय दिया ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि ये लोग वर्षों से यहाँ पर रह रहे हैं हम मानते हैं ये रेलवे की ज़मीन पर हैं परन्तु इस कोरोना काल में ये कहाँ जायेंगे कोई इनको किराये पर जगह नहीं दे रहा है इसलिये हमारी शासन प्रशासन से माँग है कि इनको कुछ समय
दिया जाये ताकि यह अपनी व्यवस्था करवा सके साथ ही कई लोगों पर रोज़ी रोटी का संकट भी आ गया है इसके विषय में भी शासन प्रशासन को विचार करना चाहिये ।
ग्राम प्रधान विजयपाल जेठुरी ने कहा कि श्यामपुर फाटक के पास पिछले कई सालों से रेलवे की जमीन में अतिक्रमण हो रखा है। जिसे हटाने के लिए रेल विभाग की टीम आज जेसीबी के साथ पहुंची थी। लेकिन हमारे आग्रह पर एक हफ्ते का समय ले लिया गया है। ग्राम पंचायत की जमीन में इन लोगों की व्यवस्था करने में काफी समय लगेगा, फिलहाल इन लोगों को यहां से दूसरी जगह अपनी व्यवस्था करनी होगी।
रेलवे अधिकारियों ने सभी लोगों से एक हफ्ते का समय दिया साथ ही कहा कि इन सभी से अतिक्रमण तोड़ने को लेकर दस्तखत ले लिये हैं।
मौक़े पर बीडीसी प्रतिनिधि दिनेश पंवार, श्यामपुर व्यापार संघ अध्यक्ष जसपाल चौहान, ज़िला महासचिव राजेन्द्र गैरोला सहित बढ़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।