ऋषिकेश 25 जून। -बिना स्लॉट बुक किए18 वर्ष से ऊपर वालों को ऋषिकेश में वैक्सीनेशन की सुविधा नही मिल पा रही है।इससे युवाओं को वैक्सीनेशन सैंटर से मायूस होकर लोटना पड़ रहा है।इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने स्वास्थ्य महकमे व्यवस्थाओं में उत्पन्न हो रहे झोल को दूर कराने की मांग की है।
आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तमाम तरह के झोल उत्पन्न होने की वजह से अभियान कछुआ गति से चल रहा है।जबकि तमाम विशेषज्ञों का मानना है कि जल्दी से जल्दी लोगों का टीकाकरण करके ही इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। ‘आप ‘ के नेता डा नेगी के अनुसार अनेकों श्रमिक एवं गरीब तबके के लोग ऐसे भी हैं जिनके पास स्मार्ट फोन नही हैं वो वैक्सीनेशन कैसे करा पायेंगे इसपर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।उन्होंने बताया कि निरंतर जानकारी संज्ञान मे आ रही है कि ऋषिकेश में लोगों को टीकाकरण के लिए स्ल़ॉट ना मिल पाने की वजह से टीका लगवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।हरिपुर कलां क्षेत्र के लोग तो इन परेशानियों से बचने के लिए हरिद्वार के वैक्सीनेशन सैंटर पर जाकर टीकाकरण कराने को विवश होना पड़ रहा है जोकि अपने आप में व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।उन्होंने कहा कि टीकाकरण की रफ्तार को रोकने में सबसे बड़ी मुश्किल स्लॉट बुकिंग की हो रही है, जिसके सुधार के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है।
डॉ नेगी के अनुसार कोविड पोर्टल की शुरुआत वैक्सीन लेने वालों की सहूलियत के लिए हुई थी लेकिन जब से 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हुआ है तब से हर दिन हजारों लोग कोविड पोर्टल पर वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक करने के लिए जाते हैं और खाली हाथ लौट आते हैं। लोगों की इस समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया था।
मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि 18-44 आयु वर्ग के लोग अब बिना अप्वाइंटमेंट किसी भी सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन और अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं।लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय कि उक्त व्यवस्था अब तक परवान नही चढ सकी है।इस अवसर पर सुनील जुगरान,विक्रांत भारद्वाज, दीपक जुगरान,विनायक गिरी,अंकित नैथानी,मधुकर बर्थवाल,शुभम रावत,प्रभात झा,मनमोहन नेगी उपस्थित थे।
Leave a Reply