इमरजेंसी में यातनाएं सहने वाले स्वर्गीय इन्द्रसेन अग्रवाल की पुत्रवधू को महापौर ने किया सम्मानित

ऋषिकेश 25 जून। – इमरजेंसी में यातनाएं सहने वाले भाजपा नेता स्वर्गीय लाला इन्द्रसेन अग्रवाल की पुत्रवधू को महापौर ने सम्मानित किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि आपातकाल की बरसी पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आपका किया गया सम्मान श्रद्वैय लाला जी को सही मायनों में सच्ची श्रद्वांजलि है। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में पहले जनसंघ और फिर भाजपा को सींचने में स्वर्गीय लाला इंद्र सेन अग्रवाल का उल्लेखनीय योगदान रहा है।

शुक्रवार की शाम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ देहरादून रोड स्थित स्वर्गीय लाला इन्द्रसेन अग्रवाल के आवास पर पहुंची नगर निगम महापौर अनिता ममगई ने उनकी पुत्रवधू शोभा रानी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर महापौर ने कहा कि ऋषिकेश में भाजपा को सींचने में लाला जी का अतुलनीय योगदान रहा है।
इमरजेंसी के दौरान उन्होंने पूरे परिवार सहित गंभीर यातनाएं सही थी। कई दिनों तक जेल में रहे लाला जी ने जेल से छूटने के बाद भी संघर्ष जारी रखा।

ऋषिकेश में भाजपा को खड़ा करने में उनके योगदान को सदैव याद रखा जायेगा। इस दौरान पंकज शर्मा, रोमा सेहगल, विजय बड़ोनी, विजेंद्र मोगा, लक्ष्मी गुरुंग आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!