ऋषिकेश 25 जून । थाना मुनिकीरेती के द्वारा चलाए जा रहे शराब अभियान के दौरान एसओजी की टीम को बड़ी सफलता मिली है। एसओजी की टीम ने ढालवाला से 23 पेटी शराब सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी कब्जे में लेकर सीज किया है।
एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ढालवाला क्षेत्र से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। शराब तस्कर एक वाहन से शराब की तस्करी कर रहा था। वाहन की तलाशी में 23 पेटी शराब एसओजी की टीम ने बरामद की है। शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। थाना मुनिकीरेती प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपी को शनिवार की सुबह न्यायालय में पेश किया जाएगा। बताया आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रभारी एसओजी विक्रम बिष्ट कॉन्स्टेबल विकास सैनी राकेश उबेद प्रलव चौहान शामिल रहे। आरोपी की पहचान राकेश सिंह भंडारी निवासी शिवपुरी थाना मुनिकीरेती के रूप में हुई है।
Leave a Reply