स्वर्ग आश्रम भाजपा मंडल ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्राधिकरण हटाए जाने की कि मांग
ऋषिकेश,26 जून । भारतीय जनता पार्टी स्वर्ग आश्रम मंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर स्वर्ग आश्रम को प्राधिकरण से मुक्त किए जाने के साथ शराब के ठेके को हटाए जाने की मांग की। स्वर्ग आश्रम मंडल के अध्यक्ष गुरूपाल बत्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट कर उन्हें मुख्यमंत्री बनने पर बधाई प्रेषित की।भेंटवार्ता के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में मुख्यतः आठ मुख्य मांगो में से लक्षमण झूला स्वर्गाश्रम स्थित नगरपंचायत क्षेत्र के सम्पूर्ण क्षेत्र जिसमें धोतिया, किरमोला, जौंक आदि क्षेत्र की पहाड़ी भौगोलिक स्थिति को देखते हुए इस क्षेत्र को प्राधिकरण के दायरे से पूर्णतया बाहर कर क्षेत्रवासियों को तुरंत राहत दिये जाने की मांग की गई। वहीं गरूड़ चट्टी में अवैध रूप से प्रस्तावित शराब के ठेके को उसके पूर्व नियोजित स्थान पर स्थांतरित करने का आग्रह भी किया गया। जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने तुरंत जिलाधिकारी पौडी को फोन के माध्यम से उक्त दोनों मांगो के निस्तारण के लिए आदेशित भी किया। इसी के साथ अन्य मांगो पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही उचित कार्यवाही करने का आशवासन भी दिया। मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में उपस्थित त्रिवेंद्र नेगी, अशोक अग्रवाल, हरिओम वर्मा, प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।















Leave a Reply