ऋषिकेश शहर में हाईवे पर सब्जी मंडी की ठेलियां अब नही सजेंगी, महापौर ने अधिकारियों को दी हिदायत आदेश का हो सख्ती से पालन

 

विभिन्न विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर महापौर ने हाईवे पर सब्जी मंडी की दुकानें ना लगाये जाने के दिए निर्देश

महापौर के आदेश पर अधिकारियों ने स्थान चिन्हित के लिए शुरू की कार्रवाई

ऋषिकेश- 26 जूूून । शहर में हाईवे पर सब्जी मंडी की ठेलियां अब नही सजेंगी। फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेताओं द्वारा दुघर्टनाओं की आशंका को देखते हुए इस संदर्भ में महापौर से किए गये आग्रह का संज्ञान लेते हुए महापौर अनिता ममगाई ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए इस बाबत आवश्यक निर्देश दिए।महापौर के आदेश के बाद ऋषिकेश -हरिद्वार मार्ग पर सब्जी की अस्थाई मंडी के शिफ्टिंग के लिए उचित जगहों की तलाश विभागीय अधिकारियों द्वारा शुरू कर दी गई है।
शनिवार की दोपहर नगर निगम महापौर ने विभागीय अधिकारियों एवं फल एवं सब्जी विक्रेताओं के.संयुक्त बैठक लेकर हाईवे पर सब्जीमंडी के चलते लगने वाले भीषण जाम के चलते तत्काल सब्जी मंडी को शहर के अन्यत्र स्थानों पर शिफ्ट कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस आदेश को कड़ाई से लागू करने के लिए अफसरों को मेयर ने जिम्मेदारियां बांट दी हैं। महापौर ने बताया कि शहर में तमाम व्यवस्थाओं को बनाना निगम की जिम्मेदारी है। हाईवे पर सब्जी मंडी सजने से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थीं।

सब्जी खरीदने के दौरान लोग सावधानी भूल रहे हैं। इस कारण प्रशासन को यह रुख अख्तियार करना पड़ा।उन्होंने बताया निगम के बाहर सब्जी मंडी में जुटने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन पहले ही चिंता में था, दूसरी तरफ हाईवे पर सब्जीमंडी से लगने वाले भीषण जाम के चलते दुघर्टनाओं को लगातार न्योता मिल रहा था जिसकी वजह से निगम प्रशासन को सोचने पर मजबूर होना पड़ा।

इसको देखते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गये हैं कि जल्द से जल्द उचित स्थान तलाशकर सब्जी विक्रेताओं के लिए स्थान निर्धारित करें।बैठक में नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, तहसीलदार अमृता शर्मा, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत, पटवारी सतीश जोशी, सिचाई विभाग से दीपक गुरुरानी, एसएसआई मनमोहन नेगी, वरुण शर्मा (भरत मंदिर),राजीव शर्मा (भरत मंदिर) चुन्नू लाल गुप्ता, रामकृपाल गौतम, राजू गुप्ता आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!