ऋषिकेश 26 जून। ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मालाकुण्ठी के पास एक बाइक सवार उस समय गंभीर रूप से घायल हो गया ।जब वह दो गाड़ियों को ओवरटेक कर रहा था घायल युवक को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में उपचार हेतु लाया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार की दोपहर विक्रम पुत्र ज्ञानानंद निवासी पिथोरोवाला देहरादून श्रीनगर से बाइक द्वारा देहरादून जा रहा था कि अचानक मालाखुण्ठी के पास गाड़ी को ओवरटेक करते समय दो गाड़ियों के बीच में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।