ऋषिकेश 26 जून । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से पर्यवेक्षक लोकेश वशिष्ट ने ऋषिकेश पहुंच कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रेलवे रोड कांग्रेस भवन में बैठक कर उनके सुझाव लिए।
पर्यवेक्षक लोकेश वशिष्ट ने कहा कि आगामी 2022 के चुनाव में हम सबको बूथ स्तर पर जाकर कार्य करना होगा वह सबके बीच में कार्यकर्ता के रूप में चुनाव तक रहेंगे व सभी के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे, साथ ही प्रत्येक वार्ड स्तर पर व ग्राम सभा स्तर पर टीमें बनाकर भा०ज०पा० कार्यकाल मे हुए घोटालों के विरुद्ध पद यात्रा निकलने का काम किया जाएगा ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी चुनाव 2022 के लिए तैयार हैं हर कार्यकर्ता अपने आप मे मत्वपूर्ण है चाहे व बूथ स्तर का हो चाहे वो ग्राम स्तर का सभी को मिलकर एक जुट होकर कार्य करना पड़ेगा तभी हम लोगो को फतेह हासिल होंगी हम लोगो ने काफी हद तक बूथ कमेटियों का गठन कर लिया है जल्द ही बूथ स्तर पर जाकर बूथ कमेटियों के साथ बैठक कर डोर टू डोर जाने की शुरुआत करेंगे।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी, नगर अध्यक्ष महन्त विनय सास्वत, पूर्व मंत्री शूरवीर सजवाण, प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, प्रदेश सचिव विजयपाल रावत, विमला रावत, पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा मनीष शर्मा, राधा रमोला, राकेश मियां, देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह, रामकुमार, सुधीर राय, अजय धीमान, विवेक तिवारी, गौरव राणा, शिवा सिंह, यश अरोड़ा सहित कई कांग्रेस जन मौजूद थे
Leave a Reply