ऋषिकेश, 27जून। ज़िला कांग्रेस सेवा दल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन श्यामपुर कांग्रेस जन सहायता कार्यालय में किया गया, रविवार को आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला व प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा जी ने संयुक्त रूप से किया, ध्वजावंदन के पश्चात समाज सेवा में किये गए कार्यों को लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी राजेन्द्र जोशी, कोरोना काल मे कार्य करने को लेकर गोकुल रमोला व सेवा दल के नीरज त्यागी को शोल उड़ा कर सम्मानित किया गया।
इस दौरानअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि सेवा दल ऐसा अनुशासित दल है । क्योंकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच सेतु का काम करता है जिसका गठन 28 दिसंबर 1923 को हुआ कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डॉ. नारायण सुब्बाराव ने कांग्रेस सेवादल दल का गठन किया, सेवादल कांग्रेस संगठन का अभिन्न अंग है, सेवादल कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करता है, सेवादल के कार्यकर्ता लगातार जनमानस से सीधा संवाद कर उनको कांग्रेस से जोड़ने की मुहिम चलाकर कांग्रेस की रीति व नीति को बताकर कांग्रेस को मज़बूत करने का कार्य कर रहा है ।
पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सजवाण ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज वन्दन कार्यक्रम में कोई भी राष्ट्र भक्त शामिल हो सकता है, चाहे वो किसी भी राजनैतिक दल का सदस्य हो, सरकारी, गैर सरकारी संस्था का अधिकारी या कर्मचारी हो। औरपूरा देश महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के दलदल में फंस चुका है। केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होना होगा।
सेवा दल कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष राकेश कंडियाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जल्द ही कांग्रेस सेवा दल ऋषिकेश विधानसभा सहित पूरे जिले में सेवा दल में नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम करेगी और विधानसभा चुनाव से पूर्व एक हजार कार्यकर्ता वर्दी के साथ पूरे जिले में भाजपा सरकार के द्वारा किये गए भ्रष्टाचार के खिलाफ मार्च निकलने का काम करेगी।
कार्यक्रम में सेवा दल प्रदेश महामंत्री नीरज त्यागी, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, कांग्रेस सैनिक विभाग के प्रदेश महासचिव गजेंद्र विक्रम शाही, विधानसभा अध्यक्ष सेवादल सत्येन्द्र पंवार, लक्ष्मण सिंह, ज़िला महासचिव कांग्रेस गोकुल रमोला, रवीन्द्र राणा, पंकज रावत, राजेंद्र जोशी, सेवादल नगर अध्यक्ष रामकुमार भतालिये , देव पोखरियाल, रुकुम पोखरियाल, विनोद चौहान, आदि लोग उपस्थित रहे ।