छात्रा के अपहरण के 5 दिन बाद पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर छात्रा को सकुशल किया बरामद

ऋषिकेश ,27 जून । कक्षा अध्यापक के यहां अंक तालिका जमा करने गई छात्रा को पांच दिन पूर्व अपह्वत कर ले जाने के बाद ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने रामनगर हल्द्वानी से सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया विगत 22 जून को दिनेश प्रसाद उनियाल निवासी सुमन विहार ऋषिकेश देहरादून द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि उसकी नाबालिक पुत्री पूजा(काल्पनिक नाम) उम्र-17 वर्ष क 21 जून को घर से यह कहकर गई थी कि वह राम मंदिर के समीप अपने कक्षा अध्यापक के यहां अंक तालिका जमा करने जा रही है और वह अंकतालिका जमा करने के बाद 12 बजे से गुमशुदा है ।जिसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपया करे।

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर घटना की गंभीरता एवं किसी अप्रिय घटना की संभावना के दृष्टिगत कोतवाली ऋषिकेश द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कर एक टीम का गठन कर उचित दिशा-निर्देश देकर नाबालिक की तलाश हेतु आदेशित किया गया।

गठित टीम के द्वारा नाबालिक की तलाश हेतु घटनास्थल की ओर से आने जाने वाले मार्गो पर दुकानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों के बाहर लगे लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया गया। एक टीम के द्वारा तत्काल रवाना होकर हरिद्वार-ऋषिकेश-देहरादून क्षेत्र में लड़की की तलाश की गई, गठित टीम को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर उक्त नाबालिक लड़की को राकेश भंडारी पुत्र श्री गजेंद्र सिंह भंडारी निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून के द्वारा अपहरण कर ले जाना ज्ञात हुआ।

राकेश भंडारी पुत्र गजेंद्र सिंह भंडारी निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश को माल धन रोड रामनगर हल्द्वानी जिला नैनीताल से गिरफ्तार किया गया तथा अपह्वत नाबालिक लड़की को सकुशल बरामद किया गया| बरामद लड़की के बयानों के आधार पर अभियुक्त के द्वारा दुष्कर्म किए जाने पर अभियोग में धारा-376 आईपीसी एवं धारा-5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई| अग्रिम आवश्यक कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!