ऋषिकेश,28 जून ।उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने देशभर में लगातार हो रही पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि व कोरोना संक्रमण के कारण डूब चुके परिवहन व्यवसायीयों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने को लेकर तहसील में प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। सोमवार को तहसील में आयोजित प्रदर्शन के दौरान महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि कोरोना संक्रमण में हमारी आर्थिक स्थिति को काफी नुकसान पहुंचा है।
जिसके कारण हजारों लोग आर्थिक तंगी के कारण काफी परेशान है ।यहां तक कि कुछ लोगों की नौकरी भी चली गई है ।उसके बावजूद लगातार पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि ने लोगो की कमर को तोड़ दिया है।जिसके कारण लोगों का रोजगार भी छिन्न चुका है ।जिसे देखते हुए पेट्रोल एवं डीजल जीएसटी को घटा जलाकर का अवमूल्यन चार धाम यात्रा में संचालित होने वाले समस्त वाहनों एवं समस्त व्यवसायियों के वाहनों में टेक्स कम किया जाए, 2013 में केदारनाथ आपदा के दौरान जिस प्रकार राज्य सरकार द्वारा ज्ञापन में यह भी मांग की गई है ।
समस्त सरकारी बैंक निजी बैंक को ब्याज बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं से वार्ता कर इस ब्याज पोषित वाहनों को छूट दी जाए ।ज्ञापन देने वालों में महासंघ के उपाध्यक्ष बलबीर सिंह रौतेला, विनय सारस्वत, योगेश ,विनोद भट्ट ,राजेंद्र लाम्बा, बलबीर सिंह नेगी, हेमंत डंग,जयप्रकाश ठेकेदार ,बालम , नवीन ,ललित सक्सेना आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।