ऋषिकेश विधायक के अड़ियल रविये के कारण क्षेत्र की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा : राजपाल खरोला

सत्ता के लोभ में ऋषिकेश को भूले प्रेमचंद अग्रवाल : राजपाल खरोला


ऋषिकेश 29 जून । उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की प्रस्तावित नेपाली फार्म टोल प्लाजा विरोधी सर्वदलीय संघर्ष समिति के तत्वावधान में टोल प्लाजा निरस्त करने एवं निरस्तीकरण के शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर 30 वे दिन धरना एवं 8 वे दिन क्रमिक अनशन जारी है।

आज खरोला ने कहा जिस तरीके से ऋषिकेश के विधायक अपने अड़ियल रविये के कारण लिखित निरस्तीकरण का आदेश न लाते हुए क्षेत्र की जनता को परेशान करने का जो कार्य कर रहे है, वही क्षेत्र की जनता ने भी यह ठान लिया है की निरस्तीकरण के लिखित आदेश के बगैर अब वो किसी भी कीमत पर अब धरना समाप्त नहीं करने वाले।
आज समिति के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, संरक्षक भगवती प्रसाद सेमवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर के अध्यक्ष देवेंदर सिंह रावत, राजेंद्र गैरोला, विजयपाल पवार, केदार सिंह रावत, सुरेश नेगी, नीरज चौहान क्रमिक अनशन में बैठे हैं। अनशन कारियों के समर्थन में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने सहयोगी साथियों के साथ धरना स्थल में आकर अपना समर्थन व्यक्त किया, इस दौरान राठी ने कहा कि राज्य सरकार लगातार जन भावनाओं का अनादर कर रही है, टोल प्लाजा निरस्तीकरण की घोषणा करने के बावजूद शासनादेश जारी न करने से राज्य सरकार की विश्वसनीयता घटी है, समिति के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने 1 जुलाई से नेपाली फार्म तिराहे गुजरने वाले सरकार के मंत्रियों के घेराव की चेतावनी दी है।
आज धरने में दिनेश चौधरी, इंदरजीत सिंह, मधु थापा, अभिनव मलिक, भगवती प्रसाद सेमवाल, शोभा भट्ट, सरोजिनी थपलियाल, मुनेंद्र रयाल, दीपक नेगी, आशा सिंह चौहान, चंद्र मोहन भट्ट, लालमणि रतूड़ी, गब्बर कैंतूरा, कुसुम लता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!