ऋषिकेश, 29 जून । थाना मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत हरियाणा से तीन दोस्तों के साथ आया युवक उस समय गंगा के तेज बहाव में बह गया जब वह नहाने के लिए गंगा जी में उसका ही था जिसकी सूचना मिलने पर आपदा प्रबंधन की ग्राहक टीम ने गंगा जी में रेस्क्यू अभियान चलाया।
मुनी की रेती थाना प्रभारी कमल सिंह भंडारी ने बताया कि सुशील सिंह पुत्र राज सिंह निवासी दिल्ली, ओम वीर पुत्र जय करण सिंह निवासी नजफरगढ़ दिल्ली, तथा रविंद्र कुमार पुत्र भूप सिंह निवासी सोनीपत हरियाणा, तीन व्यक्तियो ने चौकी शिवपुरी में आकर सूचना दी, कि उनका साथी रविंद्र पुत्र दलजीत सिंह उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम बुपनिया, थाना बादली, जिला झज्जर हरियाणा, नदी में नहाते समय तेज बहाव में बह गया है। तुरंत सूचना की जानकारी थाना मुनिकीरेती को दी गई ।
सूचना पर तत्काल चौकी का पुलिस फोर्स व फ्लड कर्मचारी, तीनों मौजूद आये व्यक्तियों के साथ मौके पर पहुंचे ,और ढालवाला पर मौजूद एसडीआरएफ को घटना की सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। स्थानीय पुलिस तथा फ्लड पुलिस द्वारा घटनास्थल पर रविंदर की काफी तलाश की, किंतु नहीं मिला।
कुछ समय पश्चात मौके पर प्रभारी निरीक्षक मुनी की रेती मय फोर्स व एसडीआरएफ के साथ पहुंचे। स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ तथा फ्लड पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास उक्त व्यक्ति की काफी तलाश की गई ,किंतु कहीं नहीं मिला। घटनास्थल के आसपास व अन्य संभावित नदी किनारे क्षेत्रों में लगातार उक्त व्यक्ति की तलाश की जा रही है। मृतक के परिजनों को घटना से अवगत करा दिया गया है।
Leave a Reply