ऋषिकेश,30 जून । कोतवाली पुलिस ने नशे के आदि युवक द्वारा घर में घुसकर की गई मोबाइल चोरी का घटना के 3 घंटे बाद खुलासा किए जाने का दावा किया है। कोतवाली प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि मंगलवार को कोतवाली ऋषिकेश में अब्दुल रहमान पुत्र लियाकत अली निवासी गली नंबर 1 शांति नगर ऋषिकेश द्वारा एक पत्र दिया गया कि रात्रि करीब 2:00 बजे मेरे कमरे के अंदर कुछ आवाज सुनने से मेरी नींद खुल गई। जिस पर मैंने विजय निवासी शांति नगर को कमरे से बाहर निकलते हुए देखा कमरे में चेक किया ,तो वहां से मेरा मोबाइल व पर्स चोरी हो गया है। उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे का विश्लेषण कर नशेड़ी एवं संदिग्धों के विषय में जानकारी हासिल कर पूछताछ की गई, एवं नाम दर्ज अभियुक्तों की तलाश हेतु उसके घर एवं ठिकानो पर दबिश दी गई। जिसको शांति नगर गली नंबर 5 से विजय पुत्र करन सिंह निवासी शांति नगर ऋषिकेश संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए गिरफ्तार किया गया है, व उसकी निशानदेही पर उसके घर से उक्त चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद किया गया,जो कि पूर्व में भी मोबाइल छीनने व चाकू रखने में जा चुका है जिससे पुलिस ने एक मोबाइल फोन ओप्पो कंपनी
अनुमानित कीमत लगभग सौलह हजार रूपये का बरामद किया गया।
पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्त नशा करने का आदी है, एवं अपने खर्चे व नशे की पूर्ति के लिए चोरी आदि करता है।जिसके परिजनों द्वारा भी बताया गया है कि नशे में होने के कारण इसके द्वारा घर में भी बहुत तोड़फोड़ की गई है। एवं अपने भाई के साथ भी मारपीट की गई है। पुलिस ने पकड़े गए युवक को जेल भेज दिया है
Leave a Reply