ऋषिकेश,30 जून। नगर उद्योग व्यापार महासंघ ऋषिकेश की कोर कमेटी की बैठक में नगर के व्यापारी हितों को लेकर चर्चा की गई, साथ ही शहर के वरिष्ठ व्यापारी चन्द्रमोहन नारंग को महासंघ का कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया ।बुधवार को महासंघ के अध्यक्ष राजेश भट्ट ने बताया कि महासंघ गठन के बाद से ही व्यापारी हितों के लिये सक्रिय हैं।
चाहे वह लॉक डाउन में दुकानें खुलवाने को लेकर सड़क में प्रदर्शन हो या मुख्यमंत्री से वार्ता कर बाजार खुलवाने में ढील दिलवाने को लेकर किया गया संघर्ष हो हम हमेशा व्यापारियों के लिये खड़े हैं ।महासंघ नवनियुक्त कोषाध्यक्ष चन्द्रमोहन नारंग ने बताया कि उन्हें महासंघ में जो ज़िम्मेदारी दी गई, वह बखूबी निभाने का काम करेगें। महासंघ के महामंत्री अखिलेश मित्तल ने कहा कि बैठक में कई विषयों पर चर्चा के साथ शीघ्र ही महासंघ व्यापारियों के लिये ऑनलाइन एप लॉंच किया जायेगा।
जिसमें हर स्तर के व्यापारी को लोकल स्तर से अन्य जगहों पर व्यापार करने में आसानी होगी और जल्द ही महासंघ की कार्यकारिणी की भी घोषणा हो जायेगी ।बैठक में महासंघ के संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल, सह संयोजक नवल कपूर, विनोद शर्मा, सूरज गुल्हाटी, जयेन्द्र रमोला, प्रवीन अग्रवाल मौजूद थे ।
Leave a Reply