पति पत्नी की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप

हरिद्वार 1 जुलाई। पहली पत्नी तीन बच्चों सहित छोड़कर पति द्वारा दूसरी कम उम्र पत्नी के साथ की गोली लगने से हुई मौत ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है प्रथम दृष्टया दोनों पति-पत्नी की मौत का कारण आत्महत्या बताया जा रहा हैं। पूरा मामला हरिद्वार के लक्सर क्षेत्रर में स्थित अम्बुवाला गांव के पास ओम विहार कॉलोनी में पति-पत्नी के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि पत्नी को गोली मारने के बाद पति ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया।

जानकारी में पता चला कि जगदीश नाम के व्यक्ति की पहली पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ पिथौरागढ़ में रहती है।

पुलिस ने जानकारी दी कि जगदीश (50) अपनी पत्नी बबली (27) मूलरूप से पिथौरागढ़ का था। लेकिन अभी अम्बुवाला गांव के पास ओम विहार कॉलोनी में अपने मकान में रहते थे। कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने पूरे दिन घर न खुलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान का दरवाजा तोड़कर देखा तो पति और पत्नी को गोली लगी हुई है। दोनों खून से सने पड़े हुए थे।

पुलिस जांच के अनुसार आत्महत्या का मामला नजर आ रहा है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने बताया कि दोनों के शवों को एक कमरे से बरामद किया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!