ऋषिकेश 02जुलाई । – समाज के लिए हमेशा आगे बढ़कर कार्य करने वाली संस्था लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की अध्यक्ष की कमान लायन हिमांशु अरोरा को सौंपी गई।
साथ-साथ उपाध्यक्ष लायन मयंक गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष लायन सुमित चोपड़ा चुने गए ।
पहले ही दिन क्लब अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा ने गौ ग्रास सेवा से दिन की शुरूवात करते हुए अपनी गाय माता के प्रति सेवा की भावना को दर्शाया।
इसके बाद ऋषिकेश के प्रसिद डॉक्टर को सम्मान दिया गया जिसमें (लायंस रॉयल की महिला विंग) का भरपूर साथ रहा।
इसी श्रेणी में क्लब द्वारा चार्टेड अकाउंटेड को भी सम्मान दिया गया।
क्लब के सभी सदस्यों में नया जोश दिखातेेे हुए लायंस क्लब के सदस्य लायन आदित्य विज्ञानी के जन्म दिवस को नए अन्दाज़ में मनाते हुए कुष्ठ आश्रम में लायन आदित्य द्वारा राशन के पैकेट वितरित किए गए ।
सभी कार्यक्रम में क्लब पदाधिकारी समेत लायन अभिनव गोयल, लायन धीरज मखीजा, लायन सुशील छाबरा, लायन पंकज चंदानी, लायन आशीष अग्रवाल , लायन अंकुर अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply