ऋषिकेश, 2 जुलाई ।देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा तहसील में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में ऋषिकेश को पर्यटन स्थल के रूप में मिली ख्याति को देखते हुए ऋषिकेश के बाजार पूर्व की भांति रविवार को बंद कर गुरुवार को बंद किए जाने की मांग की है ।
देवभूमि उधोग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा तहसील में उप जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है, कि ऋषिकेश एक पर्यटन नगरी है। और शनिवार तथा रविवार को ही अधिकांश यात्री नगर में आते हैं। जिनको रविवार को बाजार बंद होने के कारण बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
यहां तक कि बाजार में खाना और आवश्यक सामान भी नहीं मिलता है। ज्ञापन में कहा गया कि वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान तत्कालिक उप जिलाधिकारी ने व्यापारियों की मांग को देखते हुए रविवार की जगह गुरुवार को बाजार बंद करने की संस्तुति प्रदान की थी।
इसे देखते हुए अब पुनः उसी प्रकार बाजार रविवार ओर शनिवार को खोलने की अनुमति दी जाए ।ज्ञापन देने वालों में वेद प्रकाश धींगरा ,दीपक दरगन, नरेंद्र शर्मा, अमरीक सिंह , रवि चोरसिया आदि भी उपस्थित थे।