ऋषिकेश 3 जुलाई। -आज दोपहर ऋषिकेश में पुराना टिहरी बस अड्डे पर स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लग जाने से लाखों रुपए का समान स्वाहा हो गया । जिसे आसपास की दुकानों में भी हड़कंप मच गया। पुराना टिहरी बस अड्डे पर स्थित अलंकार बस्त्रालय में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते दुकान में रखे लाखों रुपए के कपड़े धू धू कर जलने लगे आनन-फानन में दुकान मालिक और कर्मचारी दुकान से भाग कर अपनी जान बचाई। तुरंत आनन-फनन में फायर बिग्रेड को सूचित किया गया।
आपको बता दें कि दोपहर के लगभग अलंकार वस्त्रालय के मालिक मधुसूदन गुप्ता अपनी दुकान खोल कर बैठे हुए थे कि दुकान के ऊपर छत में शार्ट सर्किट होने की वजह से ऊपर रखे गोदाम में सारे कपड़े जल गए उसके बाद आग की लपटें नीचे रखे दुकानों में भी पहुंची जहां अधिकांश कपड़े जल गए।
अलंकार बस्त्रालय के मालिक ने बताया कि दुकान में और गोदाम में रखे लाखों रुपए के कीमती कपड़े जल गए वहीं कुछ हद तक कपड़ों को सुरक्षित स्थानों पर भी रखा गया। आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर फायर बिग्रेड को सूचित करने पर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।
Leave a Reply