ऋषिकेश,04 जुलाई ।प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने ऋषिकेश के आगामी 3 वर्ष के लिए होने वाले चुनाव को लेकर आगामी 15 जुलाई से सदस्यता अभियान प्रारंभ किए जाने पर मोहर लगा दी है। चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने को लेकर घाट रोड स्थित एक होटल में प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल शाखा ऋषिकेश के नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता की अध्यक्षता ओर महामंत्री हर्षित गुप्ता के संचालन में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया ।कि आगामी 3 वर्षीय चुनाव को लेकर प्रांतीय नेतृत्व के दिशा निर्देश अनुसार गहन मंथन के उपरांत निर्णय लिया कि 15 जुलाई 2021 से प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल शाखा ऋषिकेश के 3 वर्षीय सदस्यता अभियान प्रारंभ होगा। जिसमें ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के संपूर्ण 40 वार्डों में सदस्यता अभियान संपन्न किया जाएगा।
सदस्यता अभियान 30 सितंबर को समाप्त हो जाएगा ।30 सितंबर के उपरांत सदस्यता एवं मतदाता सूची तैयार की जाएगी जिसके बाद उस सूची के आधार पर जो भी प्रांतीय नेतृत्व से चुनाव अधिकारी नामित होकर आएंगे ,उनके संरक्षण में चुनाव संपन्न होगा ।जिस की तिथि सदस्यता सूची तैयार होने के उपरांत ही जारी की जाएगी।
आगामी ऋषिकेश नगर के चुनाव में प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नियमानुसार अध्यक्ष महामंत्री का संयुक्त पैनल चुनाव मैदान में चुनाव लड़ेगा ,प्रत्येक मतदाता जिस जोड़ी को मत देना चाहेंगे अपने मत का प्रयोग कर उस अध्यक्ष महामंत्री को आगामी 3 सालों के लिए अध्यक्ष महामंत्री पद पर आसीन करेंगे ।
बैठक मे यह भी विचार आया कि अध्यक्ष और महामंत्री यदि अलग-अलग चुनाव मैदान में उतरते हैं ।और एक विचार के अध्यक्ष महामंत्री विजय नहीं हो पाते हैं ,तो व्यापार मंडल चलाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का प्रांतीय सम्मेलन प्रस्तावित है ।उस सम्मेलन में भी ऋषिकेश शाखा की उपस्थिति एवं सहयोग किस प्रकार रहेगा पर भी चर्चा हुई।
बैठक में कपिल गुप्ता केवल कृष्ण लांबा संरक्षक रामकुमार कश्यप ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ गर्ग ,उपाध्यक्ष हरि मोहन गुप्ता, मंत्री पवन गोयल ,मंत्री कैप्टन के .के खुराना एवं सुमित बाली अध्यक्ष युवा व्यापार सभा ऋषिकेश अखिलेश दीवान प्रभारी , नारायण कक्कड़ ,सोशल मीडिया प्रभारी प्रतीक पुंडीर ,घाट रोड प्रभारी सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे ।
Leave a Reply