ऋषिकेश,21 मार्च ।पारिवारिक झगड़े के कारण ऋषिकेश पहुंचे एक युवक ने संयुक्त रोटेशन बस अड्डे पर स्थित एक होटल के कमरे में हाथ व गले की नस काटकर आत्महत्या किए जाने का असफल प्रयास किया। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर घायल युवक को राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पुलिस कंट्रोल पर सूचना मिली थी , कि बस अड्डे पर स्थित राजकमल होटल में एक युवक ने कमरा किराए पर लिया था। लेकिन काफी देर तक होटल के मैनेजर द्वारा बार-बार दरवाजा खटकाने पर भी कमरा नहीं खोला गया। जिस पर पुलिस टीम ऋषिकेश ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया, तो दरवाजा नहीं खोला। जिस पर दरवाजे को तोड़कर अंदर जाकर देखा तो अंदर युवक लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। दोनों हाथ की नसें तथा गले की नस कटी हुई थी।उसकी सांसे चल रही थी। जिस पर पुलिस द्वारा तुरंत उक्त व्यक्ति को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी है।युवक का नाम चिंटू कुमार (27 वर्ष)पुत्र मोहन प्रसाद निवासी 1146/ 42 फ्लोर ग्राउंड जगदंबा कॉलोनी झील-काली विहार कादीपुर दिल्ली है।
उक्त व्यक्ति के परिजनों को जब बताया तो उन्होंने बताया कि वह घर से लड़कर गुस्से में ऋषिकेश गया था।
Leave a Reply