उत्तराखंड मुख्यमंत्री के बयान से खफा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने राष्ट्रद्रोह के मुकदमे की मांग की


नए मुख्यमंत्री धामी के पहले बयान से हुआ भारत माता का अपमान राष्ट्रद्रोह का मुकदमा हो मुख्यमंत्री पर : राजपाल खरोला

ऋषिकेश 5 जुलाई । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला जानकारी देते हुए बताया भाजपा के नये मुख्यमंत्री ने पहले ही दिन अपने इरादे स्पष्ट करते हुए कहा भाजपा उनकी माँ है और वह माँ की रक्षा उसका मान सम्मान रखेंगे
खरोला, ने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा जो व्यक्ति एक तरफ यह कह रहा है कि मैं एक फौजी का बेटा हूं वही व्यक्ति दूसरी तरफ यह कह रहा है कि भारतीय जनता पार्टी मेरी माँ है, हिंदुस्तान का एक-एक बच्चा पैदा होने से लेकर मरने तक सदैव एक ही बात कहता है भारत माता की जय इसका अर्थ है कि हम भारत की भूमि को अपनी मां के रूप में मानते हैं और यही बात तब भी लागू होती है जब हम अपने उत्तराखंड प्रदेश के संदर्भ में बात करते हैं तो हम कहते हैं ।

हम उत्तराखंड के लाल हैं अर्थात हम उत्तराखंड की देवभूमि के बच्चे हैं और यहां की भूमि हमारी माँ है लेकिन दुर्भाग्य है 5 सालों में राज्य को तीसरा मुख्यमंत्री मिला और तीनों एक से बड़े एक नालायक बयान देते हुए नजर आए बयान देने की हद पार करने का काम इस बार नए मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी ने किया है । उन्होंने शपथ लेने से पूर्व भी और शपथ लेने के बाद भी यह बात बार-बार दोहराई की भाजपा मेरी माँ है, जिस मुख्यमंत्री को मातृभूमि और राजनीतिक दल मैं कोई अंतर नजर नही आ रहा हो वह व्यक्ति किस तरीके से इस देवभूमि उत्तराखंड की रक्षा कर पाएगा।

खरोला, ने नए मुख्यमंत्री के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा पूत के पांव पालने में नजर आ गए हैं अब भविष्य क्या होगा यह स्पष्ट दिख रहा है पहली रात को कैबिनेट बैठक करना यह चलन पुराना हो चुका है यहां हाथी के दिखाने के दांत कुछ और है और खाने के कुछ और हैं।

खरोला, ने नये मुख्यमंत्री के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा की एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना में बेहतरीन काम हुआ है और इससे बेहतर कार्य नहीं हो सकता है तो यह बयान यह भी स्पष्ट करता है के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व तीरथ सिंह रावत के कार्यकाल में कुंभ वैक्सीनेशन घोटाले से भी वह संतुष्ट हैं और जितने लोग ऑक्सीजन, वैक्सीन, दवाइयों, वेंटिलेटर, आदि के अभाव में मौत के मुंह में समा गए नए मुख्यमंत्री उस कार्यप्रणाली से भी संतुष्ट हैं तो इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि भाजपा के नए मुख्यमंत्री इससे बेहतर कार्य नहीं कर सकते।

खरोला, ने कहा मुख्यमंत्री स्पष्ट करें कि उनका आने वाले 6 महीने का रोड मैप क्या है वह किस तरीके से बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिला पाएंगे, किस तरीके से उत्तराखंड की आर्थिकी को ठीक कर पाएंगे, जो लोग कोरोना काल में बर्बाद हो गए हैं जिनके व्यवसाय खत्म हो गए हैं जिनकी मौतें हुई है उनको क्या आर्थिक मदद दे पाएंगे पर्यटन के ऊपर उनका क्या नजरिया है, किस तरीके से उस को आगे बढ़ाया जाएगा जब तक इन तमाम बिंदुओं के ऊपर वह अपना नजरिया स्पष्ट नहीं करते हैं तब तक वह लीपापोती करने के काम करते रहेंगे जिससे वह उत्तराखंड राज्य के कोई काम नहीं आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *