ऋषिकेश में लॉकडाउन से उपजी आर्थिक तंगी से परेशान दुकानदार ने आग लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास

 

लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से परेशान दुकानदार ने जल कर आत्महत्या किए जाने का किया असफल प्रयास

ऋषिकेश,0 6 जुलाई।  रेलवे मार्ग पर उस समय भगदड़ मच गई ,जब एक दुकानदार द्वारा लॉकडाउन केे दौरान आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या किए जाने का प्रयास किया। जिसे जलता देख दुकानदारों ने उस पर पानी व रेत डालकर उसे बचाने का प्रयास किया।

प्राप्त समाचार के अनुसार रेलवे मार्ग पर स्थित लक्ष्मी कॉस्मेटिक की दुकान के स्वामी बृजपाल पुत्र स्वर्गीय सुल्तान सिंह बनखंडी निवासी ने उस समय अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या किए जाने का असफल प्रयास किया। जब लॉकडाउन के दौरान वह आर्थिक तंगी के चलते दुकान के मालिक को किराया नहीं दे सका। परंतु दुकान का मालिक उस पर किराया दिए जाने के लिए लगातार दबाव बना रहा था।

और मंगलवार की सुबह दुकानदार ने उसका शटर डाल कर ताला लगाने का प्रयास किया। जिससे नाराज होकर बृजपाल ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर अपने पर आग लगा ली ।जिसके बाद वह सड़क पर जलता हुआ आ गया। जिसे देखकर आसपास के दुकानदारों में भगदड़ मच गई ।

जिन्होंने उस पर पानी व मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया ।तब तक वह काफी हद तक जल चुका था। दुकानदारों ने आपातकालीन सेवा 108 को बुलाकर उसे उपचार हेतु एम्स भेज दिया है जहां उसका उपचार जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!