शहर के विभिन्न प्रोजेक्टों की महापौर ने दी जानकारी
केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री ने दिया पूर्ण सहयोग का आश्वासन
ऋषिकेश 06 जुलाई । – ऋषिकेश के मेगा प्रोजेक्ट्स को लेकर नगर निगम महापौर ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री से मुलाकात की। इस दौरान महापौर ने उनसे तीर्थ नगरी को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित कराए जाने की भी मांग की।
अपने चुनावी घोषणा पत्र के अधिकांश वायदों. को पूर्ण कर धरातल पर उतारने के बाद तीर्थ नगरी ऋषिकेश को उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत शहर के रूप में विकसित करने के सपने को साकार करने के लिए नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने अब जोरशोर से प्रयास शुरू कर दिए हैं।
सब कुछ योजना मुताबिक हुआ तो नेसर्गिक सुंदरता के लिए दुनियाभर में अपनी पहचान रखने वाली देवभूमि स्मार्ट सिटी के नाम से भी पहचानी जायेगी। नगर निगम महापौर ने आज दोपहर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान नगर निगम के विभिन्न प्रोजेक्टों की जानकारी केंद्रीय शहरी विकास मंत्री को महापौर द्वारा दी गई ।
मेयर ने उन्हें बताया कि देवभूमि ऋषिकेश का शुमार योग की अंतररष्ट्रीय राजधानी के रूप में भी किया जाता है । ऋषिकेश को यदि स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाए तो इसका लाभ दुनिया भर से यहां आने सैलानियों एवं श्रद्धालुओं को मिलेगा।
महापौर ने उन्हें अवगत कराया कि वर्ष 2011 की जनसंख्या के हिसाब से अमृत योजना में आने के लिए के लिए तीर्थ नगरी पूरी तरह से परफेक्ट हुए। इसके अलावा महापौर ने शहर में मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए 25 करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट की उन्हें जानकारी दी।साथ ही बैराज जलाशय को वाटर स्पोर्ट्स के रूप में विकसित कराने एवं संजय झील के जीर्णोद्धार आदि के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर भी महापौर ने उन्हें ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री ने उन्हेंं आश्वासन दिया कि ऋषिकेश को स्मार्ट सिटी बनाए जाने को लेकर सर्वे कराया जाएगा इसके अलावा ऋषिकेश के मेगा प्रोजेक्ट्स को पूर्ण कराने के लिए भी
मंत्रालय हर संभव सहयोग करेगा।
Leave a Reply