ऋषिकेश,06 जुलाई ।लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा वर्ष 2020- 21 मे श्रेष्ठ कार्य करने वाले लायन सदस्यों का सम्मानित किये जाने के साथ नवनियुक्त लायन जगमीत सिंह को निवर्तमान अध्यक्ष लायन महेश फिंगर ने अध्यक्ष की पिन पहनाकर विधिवत लायन जगमीत सिंह को कार्यभार सौंपा।2020-21 के क्लब अध्यक्ष लायन महेश किँगर ने बताया कि लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के सदस्यों ने गत वर्ष बहुत ही सराहनीय कार्य किए हैं।
जिसमें कोविड-19 में गरीबों को भोजन राशन गरीब लड़कियों की शादी, रक्तदान कुष्ठ आश्रम में सेवा त्रिवेणी घाट पर भीषण सर्दी में चाय सेवा आदि प्रमुख हैं क्लब प्रतिवर्ष ऐसे सदस्यों को प्रोत्साहित करता है जो समाज में आगे बढ़कर कार्य करते हैं जिसे समाज के अन्य लोगों व क्लब के सदस्यों को प्रेरणा मिलती है इसी परिपेक्ष में आज यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया है ।
सम्मान समारोह के पश्चात नवनियुक्त लायन जगमीत सिंह को निवर्तमान अध्यक्ष लायन महेश फिंगर ने अध्यक्ष की पिन पहनाकर विधिवत लायन जगमीत सिंह को कार्यभार सौंपा।नवनियुक्त अध्यक्ष लायन जगमीत सिंह ने कहा कि वे 20 वर्षों से लायनीज्म से जुड़े हुए हैं लायंस क्लब के सेवा नीतियों को मैं आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा यह भी कहा कि लायंस क्लब ऋषिकेश 548 बीजेपी हां डिवाइन का नगर व आसपास के क्षेत्रों में सेवा कार्य करने का इस कड़ी को वह भी आगे बढ़ाकर लायंस परिवार का नाम रोशन रखने का प्रयास करूंगा। नव मनोनीत सचिव विकास ग्रोवर वह कोषाध्यक्ष पवन शुक्ला ने भी अपने विचार सदस्यों के सम्मुख रखे ।नए कार्यकाल में कलर ने 6 नए सदस्य ने भी लायंस क्लब डिवाइन की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर संस्थापक लायन ललित मोहन मिश्र, निवर्तमान सचिव अमित सूरी, निवर्तमान कोषाध्यक्ष अंकित कालरा, लायन कपिल गुप्ता गांधी लायन आशु ढंग घनश्याम ढंग रजत बोला कृष्णा कालरा हितेश sadana श्रवण सूरी दीपेश कोहली रोहित भाटिया दीपक वर्मा हेमंत सुनेजा मयंक अरोड़ा शिवम टुटेजा दिनेश अरोड़ा जगदीश पनेसर तरुण प्रभाकर विशाल संगर रोहन खुराना एडवोकेट विनोद बिष्ट अभिनव गुप्ता कमल प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply