ऋषिकेश, 06जुलाई । ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के लिए शिवपुरी में बन रही सुरंग के दौरान एक मजदूर पर सुरंग में मलवा गिर जाने के परिणामस्वरूप उसकी मौत हो गई ।
पुलिस चौकी चौकी प्रभारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह शिवपुरी को एल एण्ड टी रेलवे सुरंग निर्माता कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने सूचना दी, कि चौकी शिवपुरी क्षेत्र अंतर्गत चौकी शिवपुरी व गूलर के मध्य बन रही रेलवे सुरंग ईडीटीआई एफ 2 के अंदर काम करते समय मलवा आने से सुरंग में काम कर रहे, एक मजदूर जगदेव तोमर पुत्र अमर सिंह तोमर निवासी ग्राम कलाथा पोस्ट बढ़ाना तहसील पौंटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 43 वर्ष के ऊपर मलवा गिरने से उसकी रीढ़ की हड्डी और दाहिने कंधे पर चोट आई है।
जिसे एल एण्ड टी कंपनी की एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ऋषिकेश लाया गया। जहां से से उसे एम्स अस्पताल ऋषिकेश रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है। मृतक के साथ उसका सगा भाई बलदेव सिंह उम्र 35 वर्ष मौजूद है। सूचना के संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Leave a Reply