चंडीगढ़ में एक टैक्सी चालक से पुलिस उप निरीक्षक के रिश्वत लेने के बाद सीबीआई टीम ने ऋषिकेश श्यामपुर घर पर मारा छापा
ऋषिकेश, 21 मार्च । शनिवार की देर रात सीबीआई की 4 सदस्य टीम ने चंडीगढ़ में एक टैक्सी चालक से धोखाधड़ी के मामले में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए, पुलिस के वरिष्ठ उपनिरीक्षक को गिरफ्तार किए जाने के बाद ऋषिकेश गुमानीवाला स्थित उसके निवास पर छापा मारा ।जिसमें पुलिस ने उसके घर से एक डायरी बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश श्यामपुर गुमानीवाला निवासी वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक हेमंत खंडूरी को चंडीगढ़ में एक टैक्सी चालक से धोखाधड़ी के मामले में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद सीबीआई की चार सदस्यों की टीम के अतिरिक्त दो महिला कांस्टेबलों के साथ 9:30 बजे ऋषिकेश कोतवाली पहुंची, जहां उनके द्वारा औपचारिकताएं पूरी करने के बाद टीम सीधे श्याम पुलिस चौकी इंचार्ज सुशील प्रसाद चमोली से मिली, और उसके बाद सीबीआई निरीक्षक सुनील लखेड़ा के नेतृत्व में टीम ने हेमंत खंडूरी के निवास गुमानीवाला श्यामपुर गली नंबर 28 पर छापामारी की। जहां टीम को पारिवारिक सदस्यों में हेमंत खण्डूरी की मां मिली। जिनसे टीम के सदस्यों ने आवश्यक जानकारी जुटाई, जिसके बाद टीम को उसके घर से आवश्यक दस्तावेजों में मात्र एक डायरी बरामद हुई ,जिसे लेकर टीम सीधे देहरादून वापस लौट गई ,बताते चलें कि उक्त मामले में देहरादून कैंट में मामला दर्ज किया गया था। सीबीआई की टीम हेमंत खंडूरी के घर पर लगभग डेढ़ से 2 घंटे तक छानबीन करती रही। सीबीआई की छापेमारी के बाद पुलिस महकमे में भी खलबली मची है।
Leave a Reply