सांसद अजय भट्ट ने ली केंद्रीय राज्य मंत्री की शपथ, उत्तराखंड से अकेले मंत्री


देहरादून 07जुलाई । -ऊधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद अजय भट्ट को बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। उल्लेखनीय है कि हरिद्वार के सांसद व केद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने के उपरांत वह उत्तराखंड से अकेले मंत्री होंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों-त्रिवेंद्र सिंह रावत व तीरथ सिंह रावत के साथ राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी के भी केंद्रीय मंत्री बनने की चर्चाएं थीं, लेकिन उन्हें दरकिनार कर केवल अजय भट्ट को मंत्री बनाया गया है

माना जा रहा है कि पिछले दिनों राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के बाद भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के दूत के रूप में उल्लेखनीय भूमिका निभाने, हमेशा जिम्मेदारी मिलने पर पूरी शक्ति से अपनी जिम्मेदारी निभाने के प्रतिफल में उन्हें यह तोहफा मिला है। यह भी माना जा रहा है कि राज्य में भाजपा द्वारा अब तक भुवन चंद्र खंडूड़ी के अतिरिक्त सभी मुख्यमंत्री क्षत्रिय वर्ग से ही बनाए जाने की स्थितियों में ब्राह्मण वर्ग को संतुष्ट करने के लिए भी उन्हें मंत्री पद दिया गया है। एक जून 1961 को अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत में जन्मे श्री भट्ट पेशे से अधिवक्ता रहे हैं। वे भाजपा के उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सहित उत्तराखंड व पूर्ववर्ती उत्तर प्रदेश में विभिन्न पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। उत्तराखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को रिकॉर्ड मतों से पराजित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *