ऋषिकेश को ऑरेंज सिटी बनाए जाने के प्रस्ताव को
नगर निगम महापौर ने लिया वापस
–ऑरेंज सिटी बनाए जाने के प्रस्ताव के समर्थन में छह पार्षद भगवा कपड़े पहनकर पहुंचे सदन में
ऋषिकेश 21 मार्च । ऋषिकेश नगर निगम बोर्ड की विगत 15 मार्च को हुई बैठक में नगर निगम महापौर के ऋषिकेश को ऑरेंज सिटी बनाए जाने के प्रस्ताव पर हुई, स्थगित बैठक के बाद आज पुनः आयोजित बैठक में नगर निगम महापौर ने अपना प्रस्ताव वापस ले लिया है। रविवार को बुलाई गई बैठक के दौरान भगवा का विरोध करने वाले सभी पार्षदों ने बोर्ड बैठक का जहां बहिष्कार किया वही कुछ पार्षदों ने विपिन पंत, गुरविंदर सिंह ,राजेंद्र बिष्ट ,विजेंद्र मोगा, जयेश राणा, भगवा पगड़ी व वस्त्र पहनकर सदन में पहुंचे ।जिसमें बैठक प्रारंभ होने पर नगर निगम महापौर अनीता ममगांंईं ने पूर्व में लाए गए ,ऋषिकेश को और ऑरेंज सिटी बनाए जाने के प्रस्ताव को वापस लेते हुए कहा कि वह इस प्रस्ताव को जनता के माध्यम से सदन में लाएंगे ।अभी फिलहाल इसको स्थिति कर 6 महीने बाद पुनः लाया जाएगा ।
वही नगर निगम के मुख्य आयुक्त नरेंद्र सिंह क्यूरियाल ने बजट पर चर्चा कराए जाने की बात कही तो ,नगर निगम पार्षद देवेंद्र प्रजापति ने कोरम का हवाला देते हुए कहा कि बैठक में बजट का प्रस्ताव लाए जाने से पूर्व उस पर भी विचार करना चाहिए लेकिन उन्हें बैठक के नियम का पहाड़ा पढ़ाइए जाने के बाद बैठक प्रारंभ की गई । जिसमें नगर निगम ऋषिकेश का वार्षिक बजट वर्ष 2021 -22 पर विचार किया गया ।
Leave a Reply