हरिद्वार 07जुलाई । लक्सर स्थित खड़ंजा कुतुबपुर गांव से एक व्यक्ति की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है । जहां एक 35 साल के शख्स की बेरहमी से हत्या की गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है।
पुलिस ने बताया कि नफीस के परिजनों से सूचना मिली थी कि लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव में हत्या हो गई है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। परिजनों ने बताया कि 35 वर्षीय नफीस घर के भीतर एक कमरे में सो रहा था। इसी बीच देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस हत्या के एंगल से पड़ताल कर रही है।
इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मामले में अभी कोई मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply