ऋषिकेश ,08 जुलाई । दिल्ली से ऋषिकेश आई एक महिला का गर्भपात हो जाने के बाद शरीर में खून की कमी के कारण जान को खतरा हो जाने पर ऋषिकेश कोतवाली में नियुक्त उपनिरीक्षक ने अपना खून देकर महिला की जान बचाकर मानवता का धर्म निभाया।
कोतवाली प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि बुधवार की शाम कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून में तैनात उपनिरीक्षक शिव प्रसाद डबराल को सूचना प्राप्त हुई ,कि एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में दिल्ली निवासी एक 25 वर्षीय महिला पर्यटक अनुष्का जो की गर्भवती थी। का गर्भपात हो जाने के कारण जान पर खतरा बन गया था। जिन्हें तत्काल 4 यूनिट 0 नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता है। काफी प्रयास करने के पश्चात भी ब्लड की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। जिस समय सूचना प्राप्त हुई उपनिरीक्षक शिव प्रसाद डबराल अपनी ड्यूटी पर थे ।
मरीज की नाजुक स्थिति की जानकारी होने पर उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल नेे उच्चाधिकारी गणों को सूचित कर अपनी ड्यूटी से कुछ समय का अवकाश लेकर रक्तदान हेतु एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश पहुंचे| एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश पहुंचने के बाद डॉक्टर्स के द्वारा चेक करने पर पाया गया कि शिव प्रसाद डबराल का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है।
परंतु फिर भी डबराल के द्वारा तीन चार बार पानी पीकर और लगभग 2 घंटे इंतजार करने के बाद जब ब्लड प्रेशर लेवल पर आ गया, तो उक्त महिला के लिए रक्तदान किया गया| समय पर ब्लड की व्यवस्था हो जाने पर उक्त महिला पर्यटक अनुष्का को किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने से बचाया गया| समय पर ब्लड की व्यवस्था हो जाने एवं उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल द्वारा अपनी ड्यूटी के साथ-साथ सामाजिक कर्तव्य का निर्वहन करने पर उक्त महिला मरीज के परिवार जनों द्वारा आभार व्यक्त किया गया। एवं उत्तराखंड पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
Leave a Reply