ऋषिकेश 08जुलाई । नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने एक अधेड़ व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर पोक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है ।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक बुधवार को एक व्यक्ति ने नामजद तहरीर देकर बताया कि उनकी 10 साल की बेटी के साथ उक्त व्यक्ति ने अश्लील हरकत की है। घटना के बाद से वह बहुत डरी हुई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल प्रभाव से आरोपी श्यामलाल पुत्र कुंदनलाल निवासी ग्राम जस्यरा पोस्ट ऑफिस नैनीसैन, चमोली हाल निवास भैरव कॉलोनी, ऋषिकेश के खिलाफ पोक्सो ऐक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को ऋषिकेश बस अड्डा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपने गांव भागने की फिराक में था। वरिष्ठ उपनिरीक्षक नेगी ने बताया कि की आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Leave a Reply