Advertisement

पति पत्नी के बीच उपजे गृह क्लेश में पत्नी ने लगाई फांसी


हरिद्वार 09जुलाई । पति पत्नी के बीच गृह क्लेश के विवाद अक्सर इतने बढ़ जाते हैं कि उनका असर उनकी जिंदगी भी ले सकता है। इसी कड़ी में आज एक वाकया हरिद्वार के लक्सर  खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव मैं देखने को मिला जिसमें गांव के ही  पास गन्ने के खेत में 30 वर्षीय महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। जब महिला की शिनाख्त नीता पत्नी संजीव निवासी लालचंदवाला के रूप में हुई ।

तुरंत इसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई । गोवर्धन चौकी प्रभारी आशीष शर्मा ने तहकीकात करी और  बताया कि घर में पति से मामूली कहासुनी के बाद सुबह महिला बाहर निकली थी।

इसी बीच गांव का एक व्यक्ति अपने खेतों में खाद डालने के लिए गया था। उसने महिला का शव पेड़ पर लटका देखा। जिसको देखकर कर वह बहुत घबरा गया और उसने गांव वालों को इकट्ठा कर लिया सभी गांव वालों ने  सूचना  तत्काल पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामला गृह क्लेश से जुड़ा है। अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *