ऋषिकेश नगर निगम के पास सभी खर्चा किए जाने के बाद अभी तक 17 करोड़ 43 लाख बीस हजार बचे हैं
ऋषिकेश ,21.मार्च । नगर निगम ऋषिकेश की बोर्ड बैठक में वार्षिक बजट वर्ष 2021-22 पर चर्चा के दौरान सदन को बताया गया है कि नगर निगम की विभिन्न मदों से वर्ष 2019 -20 में वास्तविक आय 56 करोड़ 98 लाख 89 हजार 442 हुई है। जबकि अनुमानित मूल बजट वर्ष 2020- 21 का 44 करोड़ 35 लाख 6414 था ।जिसके परिपेक्ष में फरवरी 2021 तक बोर्ड को कुल आय 54 करोड़ 20 लाख 20 हजार 885 हुई ।जबकि अनुमानित बजट में यह आय 48 करोड़ 40 लाख 26 हजार 414 रखी गई थी ।बैठक में यह भी बताया कि बोर्ड ने विभिन्न मदों में वर्ष 2021 -22 के बजट में खर्च किए जाने का अनुमानित बजट 13 करोड़ 37लाख रखा है। बैठक में यह भी बताया कि नगर निगम बोर्ड को यह आय पालिका के अंतर्गत आने वाले भवन तथा भूमि कर के अतिरिक्त पशु तथा वाहन कर ,वेबसाइट शुल्क , पार्किंग ,विज्ञापन कर के अतिरिक्त अन्य स्रोतों से प्राप्त की गई है। बैठक में बताया गया कि जहां नगर निगम द्वारा विभिन्न स्रोतों से आय की जा रही है ।वहीं खर्च भी प्रकाश ,बिजली सामान , जन स्वास्थ्य तथा औजारों के मदों में ,सफाई कर्मचारियों का वेतन, ठेके पर रखे गए आउटसोर्सिंग, स्वच्छता समिति सफाई की जाने के सामान इत्यादि पर किए गए हैं। कुल मिलाकर बोर्ड को बताया कि सभी खर्चा किए जाने के बाद बोर्ड के पास अभी ₹17,43,20,299 शेष बचे हैं।
Leave a Reply