ऋषिकेश, 11 जुलाई । हिंदू जागरण मंच ने नगर निगम पार्षद सहित पांच लोगों के विरुद्ध ऋषिकेश कोतवाली में एक विधवा महिला के साथ की गई मारपीट वा अभद्र व्यवहार किए जाने की जांच रिपोर्ट के बाद ऋषिकेश कोतवाली में प्रदर्शन कर पुलिस क्षेत्राधिकारी को एक ज्ञापन देकर गिरफ्तारी की मांग की।
रविवार को हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवीर तोमर के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान किए गए पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन में कहा गया कि नगर निगम पार्षद शौकत अली व उसके परिजनों द्वारा द्वारा अपने पड़ोसी विधवा महिला सहित उसकी पुत्रियों के साथ मारपीट किए जाने के लिए अलावा उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया।
जिसे लेकर ऋषिकेश कोतवाली में विधवा बबीता देवी द्वारा रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है पुलिस द्वारा अभी तक उसकी गिरफ्तारी न किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति रोष बढ़ रहा है।
ज्ञापन में विधवा महिला के साथ मारपीट किए जाने वाले नगर निगम पार्षद सहित सभी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र इन लोगों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो हिंदू जागरण मंच विशाल स्तर पर नगर में प्रदर्शन करेगा प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों मे हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सतवीर तोमर ,नीरज शेरावत, राहुल नेगी, आकाशदीप ,गोविंद चौहान ,शरद तोमर ,रवि शर्मा ,हर्ष गवाडी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे ।
Leave a Reply