Advertisement

भारत और नेपाल के बीच आज भी संबंध बड़ा भाई और छोटे भाई के समान है- रामप्रसाद सुबेदी


 

ऋषिकेश, 11जुलाई ।भारत में नेपाल के दूतावास के प्रमुख, मिशन के उप प्रमुख, मंत्री राम प्रसाद सुबेदी ने कहा कि भारत और नेपाल के संबंध बड़े और छोटे भाई के समान है। जिसकी संस्कृति भी एक जैसी है। लेकिन आपसी सौहार्द को बनाए रखने के लिए हमें और भी सतर्क रहने की आवश्यकता है ।यह बात सुबेदी ने वेद निकेतन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं उनका कहना था कि हमारे संबंध इस प्रकार हैं जिस प्रकार नदी का पानी एक समान बहता है जिसमें लहरें आती और जाती रहती हैं ।परंतु नदी अपना प्रवाह कभी नहीं बदलती ।उन्होंने कहा कि इन संबंधों में स्थिरता होने की आवश्यकता है ।हमारे सम्बध अनादि काल से हैं ।जो कि निरंतर बने रहेंगे ।उनका कहना था कि राजनीतिक दृष्टि से ही हमारे संबंध काफी सुधरे हैं क्योंकि सालों से नेपाल भारत के साथ जुड़ा है ।क्योंकि भारत व नैपाल की ज्ञान संस्कृति भी एक समान है ।उन्होंने कहा कि चीन नेपाल व भारत के संबंध में जो भी कह रहा है ।उस पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। उनका कहना था की हाल ही में चीन द्वारा जो नेपाल को लेकर भ्रम की स्थिति फैलाई जा रही है। वह अफवाह मात्र है ।

जिसे लेकर भारत व नेपाल के बीच उच्च स्तर पर बातचीत भी चल रही है। इस अवसर पर वेद निकेतन के संचालक अध्यक्ष स्वामी विजयानंद ने कहा कि भारत नेपाल संस्कृति के लिहाज से एक है ।जिसका उदाहरण केदारनाथ में बैल का कंधा केदारनाथ में तथा पशुपति में मुंह होना भी है। उन्होंने कहा कि हमारे व नेपाल के बीच रोटी बेटी के संबंध भी आज तक बने हैं जिसे नेपाल और भारत समझता है ।इसीलिए भारत में युद्ध के क्षेत्र में अपने दुश्मन से मुकाबला करने के लिए गोरखा बटालियन का भी गठन किया गया है। पत्रकार वार्ता में स्वामी बिजयानंद सरस्वती, स्वामी प्रणवानंद, स्वामी सहजानंद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *