Advertisement

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर योगी के समर्थन में आए ऋषिकेश तीर्थ नगरी के संत, जनसंख्या नियंत्रण को योगी का मसौदा देश हित में -स्वामी विजयानंद सरस्वती


ऋषिकेश, 12 जुलाई । विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जारी किए गए मसौदे को देशहित में बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ही लोकसभा में जनसंख्या नियंत्रण कानून पारित किए जाने की मांग की है।

ऋषिकेश तीर्थ नगरी मैं वेद निकेतन के अध्यक्ष स्वामी विजयानंद सरस्वती ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की देश में बढ़ती जनसंख्या बारूद के ढेर के समान है यदि इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो देश की आर्थिक स्थिति के साथ सामाजिक स्थिति पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर जारी किए गए मसौदे को देश हित में बताते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छा मसौदा है जिसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तत्काल पारित कर कानून की शक्ल में लागू किया जाना चाहिए ।उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के सभी राज्य बढ़ती जनसंख्या के कारण स्थिरता के कगार पर पहुंच गए हैं।

वही स्वामी सहजानंद ने भी अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि योगी आदित्यनाथ के जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने के मसौदे को सर्वसम्मति से पारित किए जाने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि चीन में बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए इसी प्रकार का कानून बनाया गया था उसी के बाद वहां जनसंख्या को काबू में किया गया है ।उन्होंने कहा कि किसी भी देश की बढ़ती जनसंख्या आज किसी भी मायने में उचित नहीं है जिसके कारण सामाजिक व सांस्कृतिक माहौल में भी अस्थिरता पैदा हो रही है उन्होंने सभी राज्यों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सबक लेकर इसी प्रकार का मसौदा तैयार किए जाने की अपील भी की है ।वही भारत-नेपाल की खुली सीमायें हमारे राष्ट्रों की नजदीकियों को दर्शाती है। परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर देशवासियों का आह्वान करते हुये कहा कि जनसंख्या की लगातार हो रही वृद्धि के कारण प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान पहुंच रहा है और उनकी खपत भी बढ़ रही है। हमारे प्राकृतिक संसाधनों को आने वाली पीढ़ियों के लिये सुरक्षित रखने तथा उन्हें लम्बे समय तक बनाये रखने के लिये जनसंख्या की बेतहाशा वृद्धि पर अंकुश लगाना ही होगा। आज विश्व की बढ़ती जनसंख्या प्रकृति और पर्यावरण के विनाश का कारण बनती जा रही है। प्राकृतिक संसाधनों की जिस वेग से मांग बढ़ रही है, उसकी आपूर्ति के लिए प्रकृति के नियमों को नजरअदांज किया जा रहा है। अतः बढ़ती जनसंख्या के प्रति सभी को जागरूक होना जरूरी है क्योंकि यह केवल परिवार का मुद्दा नहीं प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों में द्रुत गति से हो रही कमी का भी मुद्दा है। पक्का माने जब तक बढ़ती आबादी नहीं रूकेगी तब तक प्राकृतिक संसाधनों की बर्बादी भी नहीं रूकेगी।

भारत में जिस वेग से जनसंख्या वृद्धि हो रही है ।वह वास्तव में चिंतन का विषय है। अगर जनसंख्या वृद्धि इसी गति से होती रही हो तो सच माने यह हमारी जीवन प्रणाली और जीवन स्तर पर एक बड़ा ग्रहण साबित होगा। जल, जलवायु, भोजन और प्राकृतिक संसाधन सब पर भी ग्रहण लग जायेगा। अब हर भारतीय को बढ़ती जनसंख्या के प्रति जागरूक होना होगा अन्यथा बहुत देर हो जायेगी। इसी प्रकार की प्रतिक्रिया षड्दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा भूपेंद्र गिरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोपाल गिरी, कबीर चौरा आश्रम के महंत कपिल मुनि आदि ने भी देते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *