Advertisement

ऋषिकेश पुलिस द्वारा मात्र 6 घंटे में तीन टप्पेबाज महिलाओं को माल सहित किया गिरफ्तार


ऋषिकेश 12जुलाई । ऋषिकेश में आए दिन टप्पे बाजो की वारदातें बढ़ती जा रही है जिनमें अब महिलाएं भी गिरोह बनाकर शामिल हो रही हैं इसी कड़ी में ऋषिकेश पुलिस द्वारा मात्र 06 घंटे के अंदर पर्स मय नकदी एवं अन्य कागजात चोरी करने वाली तीन महिला अभियुक्ता  को  उनकेे द्वारा चोरी किया गए माल  को शत प्रतिशत बरामद करतेेेेे हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसुइया शर्मा पुत्री महेश शर्मा निवासी नीरज चौधरी कैलाश गेट मुनी की रेती टिहरी गढ़वाल ने  कोतवाली ऋषिकेश पर आकर एक लिखित तहरीर दी गई कि  वह आवश्यक कार्य से ऋषिकेश से देहरादून जा रही थी। जब वह ऋषिकेश बस स्टैंड से  बस में सवार होने वाली थी, तो किसी अज्ञात के द्वारा उनके बैग जो कि उनकी कमर पर लटका था, कि चैन खोलकर उससे उनका पर्स नगदी एवं अन्य कागजात चोरी कर ले गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पीछे दो-तीन महिलाएं थी जब वह बस में चढ़ रही थी तो उन्होंने उन्हे धक्का भी दिया था। लेकिन वह बस में नहीं चढ़ी जब वह बस से उतर कर अपना सामान और पर्स चेक किया तो उन्हें उनका पर्स गायब मिला जिससे उनको पता चला कि उक्त महिलाओं ने उनका पर्स चोरी कर लिया है।

प्राप्त तहरीर के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 324/2021 धारा-379 आईपीसी के अंतर्गत अज्ञात लोगो पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया । जिसका तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के नेतृत्व में आवश्यक दिशा निर्देश देकर एसओजी देहात व ऋषिकेश पुलिस की 02 संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया।

जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10 जुलाई 2021 को मुखबिर की सूचना पर सीसीटीवी से प्राप्त फोटो से मिलते जुलते हुलिए की 3 महिला अभियुक्तों  कविता पत्नी नारायण उम्र 40 वर्ष ,बबीता पत्नी विशाल उम्र 26 वर्ष ,सोमवती पुत्री नारायण उम्र 20 वर्ष उपरोक्त सभी निवासी झुग्गी झोपड़ी, रेलवे स्टेशन के पीछे हरिद्वार, को को मात्र घटना के 6 घंटे बाद छोटी सब्जी मंडी ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

जिनके पास से प्रत्येक के पास 1000 और वादिनी का पर्स ,पैन कार्ड ,आधार कार्ड, विजिटिंग कार्ड वा एटीएम और फोटो बरामद कर ली गई हैै।

पुलिस टीम मैं शामिल उप निरीक्षक अरुण त्यागी चौकी प्रभारी आईएसबीटी ऋषिकेश, कांस्टेबल संदीप छाबड़ी,कांस्टेबल सचिन सैनी,महिला कांस्टेबल मंजूू , महिला कांस्टेबल रणजीत कौर  शामिल थे।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर, माल की शत-प्रतिशत बरामदगी करके इन महिलाओं के उत्तराखंड व सरहदी अन्य जनपदों से भी इनके अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *