Advertisement

उत्तराखंड में लगातार दूसरे वर्ष भी कोरोना संक्रमण के चलते कावड़ यात्रा रुकी


देहरादून 14जुलाई । कोरोना संक्रमण  और उसके रूप बदलते डेल्टा वैरीअंट प्लस वायरस के चलते उत्तराखंड सरकार ने लगातार दूसरे वर्ष भी कावड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। बताते चलें उत्तराखंड एक पर्यटन स्थल भी है जिसमें बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटको के द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है जिसके चलते उत्तराखंड सरकार एहतियातन कदम उठाती जा रही है।प्रदेश की पुष्कर धामी  सरकार ने हरिद्वार से चलने वाली प्रसिद्ध कांवड़ यात्रा पर ब्रेक लगा दिए है । इसके सम्बन्ध में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कोविड के कोविड की तीसरी लहर की आशंका और देश-विदेश में इसके दुष्प्रभावों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस संबंध में देश की शीर्ष मेडिकल संस्था आईं. एम. ए के सुझावों सहित सभी विशेषज्ञों की राय पर भी विचार किया गया।इसके बाद ही मनुष्य जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी काँवड़ यात्रा को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया।

मुख्यमंत्री ने सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। यह भी निर्देश दिए कि पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्यवाही हेतु अनुरोध किया जाय, ताकि वैश्विक माहमारी को रोकने में सफल हो सकें।

बैठक में मुख्य सचिव डाॅ एस एस संधु, अपर मुख्य सचिव श्री आनंदबर्द्धन पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *