ऋषिकेश 14 जुलाई । भाजपा ने शहर में अपनी किरकिरी से बचने के लिए आरोपी पार्षद शौकत अली को अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है । बताते चलें पार्षद शौकत अली और उसके परिवार जनों के द्वारा एक विधवा महिला और उसके गर्भवती बेटी के साथ मारपीट का आरोप लगा है।
जिस के संबंध में ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था जिसकी गिरफ्तारी को लेकर शहर के हिंदू संगठनों द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है। परंंतु अभी तक पार्षद व उसके परिवार जनों की गिरफ्तारी नहीं हुई है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जिसको लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने भाजपा की शहर में छवि खराब होते हुए देख अपनी संस्तुति पर शौकत अली को वीर भद्र मंडल के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है । जिनकी जगह अब नए कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में अमित जैन को नियुक्त किया गया है
Leave a Reply