ऋषिकेश 15 जुलाई ।आईडीपीएल पुलिस चौकी अंतर्गत सीमा डेंटल के निकट वीरपुर खुर्द मैं खनन से भरे एक डंपर की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवक ओर युवती की घटनास्थल पर मौत हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को एक स्कूटी मे युवक के पीछे एक युवती बैठकर सीमा डेंटल के निकट ऋषिकेश की ओर आ रही थी कि तभी ऋषिकेश की ओर से जा रहे खनन से भरे डंपर की चपेट में स्कूटी आ गई ,जिसमें युवक ओर युवती का सिर खनन से भरे डंपर के नीचे आकर बुरी तरह कुचल गया और दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई ।
स्कूटी में मिले कागज के अनुसार युवक का नाम विशाल पुत्र हेमराज उम्र 17 वर्ष चंद्रेश्वर नगर गली नंबर 1 बताया गया है पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है तथा युवती की शिनाख्त की जा रही है। स्कूटी से जो कागज मिले हैं कागजों को देखने पर पता चला है कि शीशम झाड़ी साइड से स्कूटी सर्विस के लिए आ रखी थी। हो सकता यह लड़का स्कूटी सर्विस का काम करते हैं ।और आज बृहस्पतिवार को सर्विस को आई स्कूटी से घूम रहे थे। पुलिस ने डंपर चालक को अपनी हिरासत मेंं ले लिया है ।
Leave a Reply